Corteva tracer का सही इस्तेमाल कैसे करे?कौनसा टेक्निकल है? ट्रेसर की संपूर्ण जानकारी।
नमस्कार किसान भाइयों।आए दिन हमारे खेत की फसल में कोई न कोई कीट की परेशानी होती है।जैसे की कभी थ्रिप्स का प्रकोप होता है या फिर कोई इल्लीया का प्रकोप रहता है।और कभी कभी तो ये दोनो मिलके हमारी फसल में नुकसान पहुंचाते ही।तो ऐसी परिस्थिति में हमारे किसान भाई ये दुविधा में पड़ जाते है की कौनसी दवाई का उपयोग करे ताकि हमे इनसे छुटकारा मिले। ऐसी परिस्थिति में किसान भाई के लिए बाजार में कई विकल्प है।तो आज हम उन्हीं में से एक दवाई की बात करेंगे जिसका नाम है Dow Tracer. भाइयों इस कीटनाशक का नाम तो लग-भग हर किसान भाई पता होगा। क्योंकि ये दवाई मार्केट में कई सालो से है और आज भी मार्केट में उतनी ही इसकी डिमांड है।तो चलिए जानते है इस दवाई के बारे में। Image by- Corteva india ट्रेसर क्या है? और कैसे काम करता है? ट्रेसर एक जानी मानी कीटनाशकों में से एक हे।जिसका उपयोग भारत लग-भग हर किसान ने कभी न कभी तो किया ही होगा।और कई सालो से भारतीय किसानों की विश्वशनीय ब्रांड बनी हुई है। ट्रेसर का उत्पादन corteva agri science नाम की कंपनी करती है।अब बहोत से किसान भाई पूछेंगे की इसका उत्पादन तो dow...