Strongarm herbicide का उपयोग कैसे करे?इसका टेक्निकल क्या है? Strongarm खरपतवार की संपूर्ण जानकारी।
नमस्कार किसान भाइयों जैसा की हम सब जानते है की सोयाबीन की फसल में खरपतवार की काफी समस्या होती है।और उसमे भी चौड़ी पत्ती के खरपतवार का नियंत्रण करने में हमे काफी दिक्कत होती है। और ऐसी परिस्थिति में अगर हम को कोई ऐसी दवाई मिल जाए जिससे हम खरपतवार को अंकुरित होने से पहले ही नियंत्रण कर सके तो हमारे लिए ये दवाई कोई वरदान से कम नहीं।तो आज हम ऐसी ही दवाई के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है strongarm herbicide. Strongarm क्या है? Strongarm एक सोयाबीन के लिए उपयोग में लिए जाने वाली बहुत प्रभावशाली खरपतवार नाशक दवाई है।जो की एक pre-emergence खरपतवार नाशक है जिसका मतलब की इसका उपयोग हमे सोयाबीन और खरपतवार के अंकुरण से पहले करना है। इसका उपयोग करने से हमारी फसल में खरपतवार का अंकुरण ही नही होता और हमारी फसल बिलकुल साफ रहती है।strongarm का उत्पादक और विक्रेता corteva agri science नाम की कंपनी करती है। Image by- Corteva agriscience Strongarm का टेक्निकल क्या है? और ये कैसे काम करता है? Strongarm herbicide का content हे Diclosulam 84% जो WDG फॉर्मुलेशन में आता है।जो खरपतवार पर काफी प्रभ...