Score fungicide क्या है? इसका content क्या है? Score syngenta की संपूर्ण जानकारी।
नमस्कार किसान भाईयो.जब भी फफूंदी नाशक की बात आती है तो किसान भाई ऐसी फफूंदी नाशक को चुनते है जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा फफूंदी को कम से कम खर्चे में नियंत्रण कर सके। तो किसान भाईयो आज हम ऐसे ही एक फफूंदी नाशक के बारे में बात करेंगे जो हमे फफूंदी पर बहुत ही अच्छे से नियंत्रण करने में मदद करेगा।इस फफूंदी नाशक का नाम है score syngenta. Score fungicide क्या है? Score एक trizole group का बहुत ही अच्छा फफूंदी नाशक है।ये फफूंदी नाशक बहुत सारी फफूंदी पर बहुत ही अच्छे से नियंत्रण करता है।जिससे किसान भाईयो को कम खर्चे में ज्यादा फायदा मिल सके। Score का उत्पादन और विक्रेता syngenta india limited नाम की कंपनी करती है। ये कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए भारत समेत पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय है। Image source-google|Image by- Bighaat Score का technical क्या है?और ये कैसे काम करता है? Score fungicide का सक्रिय तत्व Difenconazole 25% है। जो की EC फॉर्मुलेशन में आता है।जिसका मतलब है Emulsifiable Concentrate. Score फफूंदी की कोशिका के sterols में जैवसंश्लेषण मे बाधा डालता है।जिससे फफूंद...