Council activ क्या है?इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? Council active की संपूर्ण जानकारी।

 नमस्कार किसान भाइयों। यदि आप चावल की खेती करते हैं और उसमें खरपतवार की समस्या है तो उसका नियंत्रण करना करना काफी जरूरी हो जाता है। लेकिन मुख्य प्रश्न यह होता है कि खरपतवार के नियंत्रण के लिए कौन सी खरपतवार नाशक दवाई का इस्तेमाल करें?

तो किसान भाइयों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम ऐसी ही एक दवाई के बारे में बात करने वाले हैं जिससे चावल की फसल में खरपतवारो का अच्छे से नियंत्रण होता है। इस दवाई का नाम है council activ.

Council active क्या है?

Council active चावल की फसल में इस्तेमाल किए जाने वाला एक selective herbicide है। जिसका मतलब है कंपनी के द्वारा सूचित फसलों के अलावा इसका उपयोग अन्य फसलों पर करना वर्जित है।
  इस खरपतवार नाशक के उत्पादक Bayer AG,Germany करती है।इसका repacking और supply bayer Vietnam limited करती है।और इसके import और marketing bayer cropscience limited,india करती है।
council-active-bayer
Image source-google|Image by-Bighaat


Council active का technical क्या है? और ये कैसे काम करता है?

काउंसिल एक्टिव दो प्रभावी खरपतवार नाशक का मिश्रण है।जिसमे पहला सक्रिय तत्व 
Triafamone 20% है और दूसरा सक्रिय तत्व Ethoxysulfuron 10% है।ये दवाई WG फॉर्मुलेशन मे आती है।

 अगर बात करे इसके काम करने के तरीके के बारे में तो ये खरपतवारो की पत्ती द्वारा अवशोषित होकर एसिटोलेक्टेट सिंथेस को प्रभावी रूप से रोकता है।जिससे खरपतवार का नाश होता है।

Council active का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए?

Council active का इस्तेमाल जब फसल दिन की हो तब करना चाहिए।क्योंकि इस समय पर खरपतवार भी शुरुआत की अवस्था पे होता है और दो तीन पत्ती वाले खरपतवार को नियंत्रित करना आसान होता है।

इस खरपतवार नाशक दवाई का सही से इस्तेमाल करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।जिससे इसका बहेतर से बेहतर परिणाम मिल सके।

> सबसे पहले 8/लिटर पानी में 90/gm council activ के पैक को डालिए।उसके बाद इस घोल को अच्छे से लकड़ी की मदद से मिलाए।

> जब घोल तैयार हो जाए तो Knapsack Sprayer की आधी टंकी को पानी से भरिए उसके बाद 1/लिटर दवाई के घोल को टंकी में डालिए।और बाद में टंकी को पानी से पूरी भर दीजिए।

> इस तरह कुल मिलाकर 8/टंकी प्रति एकड़ के हिसाब से फसल पर दवाई का छिड़काव करना चाहिए।

Council activ का उपयोग करने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते।

> खेत में जब सिंचाई हो तब इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।पर फसल का ऊपरी छोर पानी के ऊपर रहेना चहिए।इसके अलावा बिना सिंचाई किए हुए खेत में भी इसका उपयोग कर सकते है मगर इस बात का ध्यान रहे की मिट्टी में नमी रहेनी चाहिए।क्योंकि नम मिट्टी मे ही दवाई का अच्छा परिणाम मिलता है।

> दवाई के उपयोग के बाद भी इस बात ध्यान रहे की मिट्टी में 10 दिनों तक नमी बनी रहे क्योंकि मिट्टी की नमी कम होने से दवाई सही तरीके से काम नहीं कर पाती।

> इस दवाई का उपयोग फसल में केवल एक बार ही करना है।

> दवाई के प्रयोग के 2 दिन बाद कभी भी सिंचाई कर सकते है।

> इस खरपतवार नाशक के उपयोग से बाद में उगाई जाने वाली फसलों और उसके अंकुरण पर भी इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

> घोल बनाते समय और दवाई के छिड़काव के समय सिर्फ साफ पानी का ही उपयोग करे।

>इसका छिड़काव के समय flat fan nozzles का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे दवाई का रिजल्ट काफी अच्छा मिलता है।

> इसका उपयोग करने से पहले अपने कृषि विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

तो किसान भाइयों हमे उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा,अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ जानकारी मिली है,तो अपने दूसरे किसान भाइयों को भी इस आर्टिकल को शेयर कीजिए।और आपको इस आर्टिकल के बारे में कोई भी प्रश्न है,तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Syngenta virtako क्या है?इसका technical क्या है? Virtako की संपूर्ण जानकारी।

Basf priaxor fungicide क्या है? इसका इस्तेमाल कौनसी फसलों में कर सकते हैं? बाद प्रायोक्सर की संपूर्ण जानकारी।

Corteva tracer का सही इस्तेमाल कैसे करे?कौनसा टेक्निकल है? ट्रेसर की संपूर्ण जानकारी।