Syngenta virtako क्या है?इसका technical क्या है? Virtako की संपूर्ण जानकारी।
नमस्कार किसान भाइयों,धान की फसल में तना छेदक की समस्या हमे काफी परेशान करती है।और हमारी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाती है और इसके परिणाम स्वरूप हमे कम पैदावार मिलती है। लेकिन किसान भाईयो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।क्योंकि आज हम ऐसे ही एक प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले है जो न सिर्फ तना छेदक का नियंत्रण करेंगा बल्के इसके साथ साथ पौधे के जड़ों में भी फायदा देगा।इस प्रोडक्ट का नाम है syngenta virtako। Syngenta virtako क्या है? Virtako एक नए जमाने का उत्कृष्ट कीटनाशक है।जिसके इस्तेमाल से फसल में तना छेदक और अंकुर छेदक का नियंत्रण करने के साथ पौधो की जड़ों के विकास में भी मदद करता है। Image by- Syngenta Virtako के उत्पादक और विक्रेता syngenta india limited. नाम की कंपनी करती है।ये कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स और क्वालिटी के कारण भारत के किसानों मे काफी लोकप्रिय और विश्वशनीय है। Virtako syngenta का technical name क्या है? और ये कैसे काम करता है? Virtako दो प्रभावशाली कीटनाशकों का मिश्रण है जिसमे से पहला टेक्निकल Thiamethoxam 1% है और दूसरा टेक्निकल Chlorantranilipro...